नई दिल्लीः भारी ठंक के दौरान खराब मौसम के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने Noida में वाहनों पर रिफलैक्टिव टेप्स यानी चमकने वाले टेप की मुहिम चलाई है. इसके अलावा गौतम नगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड्स और सड़क के किनारे लगे पिलर्स पर चमकीले टेप्स लगाए हैं, इससे रात के समय और धुंध या कोहरा होने पर भी सामने मौजूद चीज को देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनों के लिए ये टेप अनिवार्य कर दिए हैं.


नियम तोड़ने पर होगा 10,000 रुपये का जुर्माना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद साहा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "ट्रैफिक पुलिस ने DND टोल प्लाजा पर चमकीले टेप्स लगाए हैं. हमने देखा है कि खराब विजिबलिटी के चलते तेज रफ्तार वाहन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाते हैं. इन टेप्स से विजिबिलिटी बेहतर होगी और सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी. हमने ट्रैक्टर्स, ट्रक्स और अन्य वाहनों पर भी ये स्टिकर्स चिपकाए हैं. इस नियम का पालन ना किए जाने पर चालक को 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा."


ये भी पढ़ें : ठंड में कार चलाते समय शीशे पर जम जाती है भाप? इन 5 पैंतरों से दूर होगी ये परेशानी


अंधेरे या धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं 


ये चमकने वाले टेप्स अंधेरे में या फिर खराब मौसम के कारण धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं जिससे विजिबिलिटी बनी रहती है. इसके अलावा वाहन में इन स्टिकर्स के लगाने का ये फायदा है कि अगर बैकलाइट सही तरीके से पिछले वाहन को ना दिखे तो ये रिफ्लैक्टर्स जरूर दिख जाते हैं. इससे ये सुनिश्चित होता है कि वाहन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. हेलमेट मैन नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने भी इस मुहिम में नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम किया है, उन्होंने बताया कि कोहरे के समय सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से ज्यादातर एक्सिडेंट होते हैं.