Goodbye 2022: इस साल लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें, 521km तक की देती हैं रेंज
Electric Vehicles: भारतीय में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार का लगातार महीना-दर-महीना विस्तार हो रहा है. टाटा मोटर्स 85% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है. इसके बाद एमजी और हुंडई हैं.
Electric Cars: भारतीय में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार का लगातार महीना-दर-महीना विस्तार हो रहा है. टाटा मोटर्स 85% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है. इसके बाद एमजी और हुंडई हैं. इस साल ईवी सेगमेंट में टियागो ईवी, टिगोर ईवी (अपडेटेड), नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स और बीवाईडी एट्टो जैसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुई हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
TATA TIAGO EV
घरेलू वाहन निर्माता टाटा ने हाल ही में Tiago EV की कीमतों का ऐलान किया था, जो चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech में आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 11.79 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने पुष्टि की है कि Tiago EV की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. मॉडल 19.2kWh या 24kWh बैटरी पैक के साथ क्रमश: 250km और 315km रेंज ऑफर करता है.
TATA TIGOR EV
अपडेटेड टाटा टिगोर ईवी को भी हाल ही में 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर लॉन्च किया गया था. इलेक्ट्रिक सेडान 26kWh, लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 315km की रेंज ऑफर करती है. इसमें ZConnect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, मल्टी मोड रिजनरेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
TATA NEXON EV PRIME/MAX
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम को इसी साल लॉन्च किया गया था, जो पहले से बेची जा रही Nexon EV का अपडेटेड वर्जन है. इसे जुलाई 2022 में बिक्री के लिए लाया गया था. इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये तक है. EV में 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज पर 312km की रेंज ऑफर करती है.
इसके अलावा, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स भी इसी साल लॉन्च की गई, जिसकी प्राइस रेंज 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 40.5 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 437 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9 सेकंड से भी कम समय में हासिल कर सकती है.
BYD ATTO 3
BYD ने भारत में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू है. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. BYD Atto 3 में 60kWh BYD Blade बैटरी मिलती है. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 521km की रेंज का दावा करती है. एसयूवी 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं