नई दिल्लीः ईटीओ मोटर्स ने गुजरात स्थित भारत की इकलौती ईवी सिटी केवड़िया में 50 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया चलाना शुरू कर दिया है. इस शहर में देश के पहले उप प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है जो दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा है. ईटीओ ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवेलपमेंट एंड टूरिज्म अथॉरिटी के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक तीन-पहिया चलाने का फैसला लिया है. इस कंपनी ने अगले 6 महीने में 350 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो पेश करने का प्लान बनाया है.


ट्राइलक्स नाम के L5 इलेक्ट्रिक ऑटो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केवड़िया में चलाए जाने वाले सभी 50 ट्राइलक्स इलेक्ट्रिक तीन-पहिया पूरी तरह महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे. ईटीओ ने केवड़िया में ट्राइलक्स नाम के एल5 इलेक्ट्रिक ऑटो सड़कों पर उतारे हैं. ट्राइलक्स को एक बार चार्ज करने पर 138 किमी तक चलाया जा सकता है और इसके साथ ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए सीटबेल्ट दिए गए हैं, इसके अलावा अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रियर क्रैश गार्ड, 13-इंच के पहिये और दमदार सस्पेंशन दिए गए हैं.


प्रधानमंत्री के विजन को और बढ़ावा मिला


ईटीओ मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ, एल के रावल ने कहा, “हम केवड़िया को भारत का पहला सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाला शहर बनाने में योगदान देते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा देशभर में कई और प्रोजेक्ट के अंतर्गत पैसेंजर और लॉजिस्टिक यातायात के लिए हम इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करा रहे हैं. हम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवेलपमेंट एंड टूरिज्म अथॉरिटी के साथ साझेदारी करके बहुत खुश है और इससे प्रधानमंत्री के विजन को और बढ़ावा मिला है.”


ये भी पढ़ें : नई जनरेशन Mahindra Scorpio को मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स! तगड़े लुक के साथ मचाएगी हाहाकार


इलेक्ट्रिक यातायात के कई और प्रोजेक्ट्स


ईटीओ मोटर्स इलेक्ट्रिक यातायात के कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है जिसमें दिल्ली-एनसीआर के कई सारे मेट्रो स्टेशन पर 1,000 इलेक्ट्रिक ऑटो तैयार किरना शामिल है. इसके बाद एनसीटी एरिया में बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल पर चार्जिंग व्यवस्था करने का काम भी कंपनी को मिला है. नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग हब तैयार किया जाएगा जो ईवी चार्जिंग के लिए 3,000 एमवी का हिस्सा है जिन्हें ईटीओ ने पहले ही देशभर की कई जगहों पर लगाना शुरू कर दिया है.