दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनियां हुंडई और किआ की गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में कंपनी ने 2 लाख से भी ज्यादा गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों से यह भी चेतावनी दी है कि इन कारों को घरों के अंदर पार्क न किया जाए. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा में हुंडई और किआ की गाड़ियों में आग लगने की करीब 25 घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद इन दोनों कंपनियों ने कुल 2.81 हजार वाहनों को रिकॉल किया है. आग की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद मालिकों से एसयूवी को इमारतों के बाहर पार्क करने की सलाह दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने गाड़ियां वापस तो मंगाई हैं, लेकिन फिलहाल ना तो आग लगने की वजहों का पता लगा है और ना ही इसका सॉलुशन सामने आया है. कार निर्माता की मानें तो राहत वाली बात यह है कि फिलहाल जो भी आग की घटनाएं सामने आई हैं उनमें कोई क्षतिग्रस्त नहीं हुआ. 


रिकॉल की गई गाड़ियों में 2020 से 2022 मॉडल वाली 245,000 से ज्यादा हुंडई पलिसडे (Hyundai Palisade) और 36,000 से ज्यादा किआ टेलुराइड (Kia Telluride) एसयूवी शामिल हैं. यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो टो हिच वायरिंग में एक सर्किट बोर्ड में मलबा और नमी जमा होने के चलते आग लग सकती है. 


हुंडई ने कहा कि डीलर वायरिंग का परीक्षण करेंगे और रिपेयर में फ्यूज को हटा देंगे. दोनों वाहन निर्माताओं के डीलरों ने मरम्मत किए जाने तक इन दोनों एसयूवी को बेचना बंद कर दिया है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर