Nitin Gadkari On Auto Industry: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि सरकार का इरादा वाहन उद्योग (Auto Industry) के कारोबार को दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपये करने का है. अभी वाहन उद्योग कारोबार 7.5 लाख करोड़ रुपये का है. मौजूदा समय में देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी है और सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ‘‘वाहन उद्योग का कारोबार 7.55 लाख करोड़ रुपये है और इस क्षेत्र में साढ़े चार करोड़ लोगों को नौकरियां मिली हैं. यह उद्योग सरकार को सबसे ज्यादा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देता है. हमने तय किया है कि हम इस उद्योग को 15 लाख करोड़ रुपये का बनाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि यह उद्योग दस करोड़ नौकरियां पैदा करेगा.


उन्होंने कहा कि भारत ने वाहन विनिर्माण में जापान को पछाड़ दिया है और विश्वस्तर पर चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि किसान आज न केवल अन्नदाता हैं बल्कि एथनॉल और सौर ऊर्जा का उत्पादन कर ऊर्जा प्रदाता भी हैं. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा से लेकर कार तक गाड़ियां एथनॉल से चलेंगी और भारत का आयात कम होगा और किसान समृद्ध होंगे.


यह बातें उन्होंने पिछले नौ साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही हैं. इस जनसभी से पहले ही उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में 5,625 करोड़ रुपये की 11 राजमार्ग परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था.


(इनपुट भाषा)


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स