Harley Davidson की इस बाइक ने मचाया तहलका, खरीदने वालों की लगी लाइन! 25000 से ज्यादा बुकिंग
Harley Davidson X440: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिल चुकी हैं.
Harley Davidson X440 Booking: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है और दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, 'इस खंड में हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है. इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग टॉप मॉडल की हैं. इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक ज्यादा भुगतान करने को तैयार हैं.'
हार्ले-डेविडसन X440 को तीन वेरिएंट- डेनिम, विविड और एस में पेश किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी होने लगेगी.
कीमतों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में भारतीय बाजार में ऑल न्यू X440 को 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन यह स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर था, जो अब खत्म हो गया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 10,500 रुपये की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 4 अगस्त 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
Harley Davidson X440 की नई कीमतें
Harley Davidson X440 Denim की कीमत अब 2.40 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 2.29 लाख रुपये थी.
Harley Davidson X440 Vivid की कीमत अब 2.60 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 2.49 लाख रुपये थी.
Harley Davidson X440 S की कीमत अब 2.80 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 2.69 लाख रुपये थी.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स