Honda को इस कंपनी ने दी मात! कभी दोनों के बीच था गहरा संबंध; आज हैं `दुश्मन`
Two-Wheelers: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की बात करें तो इसने अक्टूबर 2022 के महीने में 4,49,391 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो 3.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाती है.
Hero MotoCorp Vs HMSI Sells: वर्तमान में हीरो और होंडा अलग हैं लेकिन कुछ समय पहले यह दोनों साझेदार थे. दोनों साथ में व्यापार करते थे. लेकिन, अभी दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं. दोनों की शानदार बिक्री होती है. यह दोनों देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनियां हैं. बीते अक्टूबर महीने की बात करें तो Hero MotoCorp ने देश में सबसे ज्यादा 4,54,582 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. जहां इसने घरेलू बाजार में 4,42,825 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं बाकी की 11,757 यूनिट्स दूसरे देशों को एक्सपोर्ट की हैं.
पिछले साल इसी अवधि (अक्टूबर 2021) में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 5,47,910 यूनिट्स की रही थी. अक्टूबर 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमशः 5,27,779 और 20,191 यूनिट का था. MoM (महीना-दर-महीना) आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अक्टूबर 2022 में 12.5 प्रतिशत कम रही. सितंबर 2022 में कंपनी ने 5,19,980 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अक्टूबर 2022 में घटकर 4,54,582 यूनिट रह गई.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की बात करें तो इसने अक्टूबर 2022 के महीने में 4,49,391 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो 3.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाती है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,25,969 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बाकी 23,422 यूनिट्स को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया गया है. बीते साल की समान अवधि में होंडा की कुल बिक्री 4,32,207 यूनिट्स की थी. अक्टूबर 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमश: 3,94,623 और 37,584 यूनिट था.
MoM (महीना-दर-महीना) आधार पर होंडा टू-व्हीलर इंडिया की बिक्री में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. दरअसल, सितंबर 2022 में इसकी कुल बिक्री 5,18,559 यूनिट्स की थी, जो अक्टूबर 2022 में 4,49,391 यूनिट रह गई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर