Honda Activa स्कूटर बस 8000 रुपये में ले आएं घर, इतनी जाएगी EMI, देखें कैलकुलेटर
Honda Activa Scooter Loan EMI: सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बात करें, तो लंबे समय से इस पायदान स्थान होंडा एक्टिवा ने मौजूद है. Honda Activa 6G इस सीरीज का एक लेटेस्ट मॉडल है. हम आपके लिए इस स्कूटर का EMI Calculator लेकर आए हैं.
Honda Activa 6G EMI Calculator: भारत में गाड़ियों से ज्यादा बिक्री दो पहिया वाहनों की होती है. देश में जमकर लोग बाइक और स्कूटर की खरीदारी करते हैं. हालांकि जब बात कंफर्ट और फीचर्स की आती है, तो स्कूटर को बाइक से बेहतर माना जाता है. इसमें आपको स्टोरेज मिलती है, पांव रखने के लिए बेहतर स्पेस मिलता है और गियर बदलने की झंझट नहीं रहती. सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बात करें, तो लंबे समय से इस पायदान स्थान होंडा एक्टिवा ने मौजूद है. Honda Activa 6G इस सीरीज का एक लेटेस्ट मॉडल है, जिसकी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है. अगर आप इस स्कूटर को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI Calculator लेकर आए हैं.
वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6जी को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, डीलक्स और प्रीमियम एडिशन में आता है. इनकी कीमतें 73,086 रुपये से शुरू होकर 76,587 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती हैं. यहां हमने इसका ईएमआई कैलकुलेटर बनाया है. इसमें हमने लगभग 10% डाउन पेमेंट और 10% बैंक ब्याज दर के साथ 3 साल की अवधि को चुना है.
वेरिएंट | ऑन रोड कीमत (दिल्ली) | अवधि | ब्याज दर | डाउन पेमेंट | ईएमआई |
STD | 84,252 रुपये | 3 साल | 10% | 8000 रुपये | 2,460 रुपये |
DLX | 86,436 रुपये | 3 साल | 10% | 9000 रुपये | 2,499 रुपये |
Premium Edition | 87,525 रुपये | 3 साल | 10% | 9000 रुपये | 2,534 रुपये |
उदाहरण के लिए, मान लें कि आप Honda Activa 6G का स्टैंडर्ड वेरिएंट खरीदने का फैसला करते हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 72,400 रुपये है. अगर आप 84,252 रुपये की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 8,000 रुपये डाउन पेमेंट के रूप में भुगतान करते हैं, तो आपको 36 महीने (3 वर्ष) की अवधि के लिए ईएमआई के रूप में 2,460 रुपये का भुगतान करना होगा.
बता दें कि बाजार में होंडा एक्टिवा का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Pleasure Plus के साथ रहता है. जबकि कीमत के हिसाब से यह Hero Splendor Plus, Hero Passion Pro 110 और Honda Dio को भी टक्कर देता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर