Top-10 Scooters: बीते नवंबर (2022) के महीने में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर्स की लिस्ट में यह नंबर-1 पर था. इसकी 1.75 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही इसने बिक्री के मामले में अपनी नंबर-1 की पॉजिशन को बनाए रखा. वहीं, इसके बाद नंबर-2 पर सुजुकी एक्सेस था, इसकी कुल 48,113 यूनिट ही बिकी हैं. यानी, दोनों के बिक्री के आंकड़ों में सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट का अंतर था. इनके बाद नंबर-3 पर टीवीएस जुपिटर रहा, इसकी कुल 47,422 यूनिट बिकीं थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके स्कूटर्स में चौथे नंबर पर हीरो प्लेजर (19,739 यूनिट), पांचवें नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क (17,003 यूनिट), छठे नंबर पर होंडा डियो (16,102 यूनिट), सातवें नंबर पर हीरो डेस्टिनी (15,411 यूनिट), आठवें नंबर पर यामाहा रे जेडआर (10,795 यूनिट), नौवें नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (10,056 यूनिट) और दसवें नंबर पर यामाहा फसिनो (9,801 यूनिट) रहा है.


लोगों ने होंडा एक्टिवा पर ज्यादा भरोसा जताया


इससे पता चलता है कि लोगों ने होंडा एक्टिवा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. होंडा एक्टिवा की जितनी बिक्री हुई है, कोई अन्य स्कूटर उसके आसपास तक नहीं है. होंडा एक्टिवा दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है. एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6 इंजन आता है जबकि एक्टिवा 125 में 124 सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, बीएस6 इंजन दिया जाता है.


होंडा एक्टिवा की कीमत 


होंडा एक्टिवा की प्राइस रेंज 73086 रुपये से 76587 रुपये तक है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर आता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं