Honda Amaze या Maruti Dzire , जानें बजट रेंज में कौन सी सेडान खरीदने का ऑप्शन है बेस्ट
Honda Amaze Vs Maruti Dzire: दोनों ही कारें भारत में बेहद ही पॉपुलर हैं और अब इनके नए मॉडल्स के आने के बाद मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है और ग्राहकों को इन दोनों के बीच कन्फ्यूजन हो रहा है.
Honda Amaze Vs Maruti Dzire: भारत में Honda ने अपनी नई Amaze को लॉन्च कर दिया है. Amaze को टक्कर देने के लिए वैसे तो भारतीय मार्केट में कई ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन इनमें सबसे जोरदार ऑप्शन है मारुति की नई Dzire, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. आज हम आपके ले इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि दोनों में कौन सा वाला ऑप्शन बेहतर रहने वाला है.
Honda Amaze
इंजन और पावर : नई अमेज में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है जो 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस यूनिट को एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. एमटी के साथ 18.65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है, जबकि सीवीटी के साथ यह संख्या 19.46 किमी प्रति लीटर है.
कितनी है कीमत
Amaze 2024 को तीन ट्रिम लेवल में उतारा गया है जिसमें V, VX और ZX ट्रिम्स शामिल हैं. 45 दिनों की अवधि के लिए, सेडान का एंट्री-लेवल वेरिएंट ₹ 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा. वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट ZX वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.
Maruti Dzire
इंजन और पावर : Maruti Dzire 2024 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,700 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,300 rpm पर 112 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में लगभग 25-26 किमी/लीटर का माइलेज मिल जाता है वहीं CNG मॉडल में 33 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिल जाता है.
कितनी है कीमत
पेट्रोल मैनुअल संस्करण LXi के लिए ₹6.79 लाख, VXi के लिए ₹7.79 लाख, ZXi के लिए ₹8.89 लाख और ZXi प्लस के लिए ₹9.69 लाख से शुरू होते हैं. ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट (AGS) वेरिएंट की कीमत VXi के लिए ₹8.24 लाख, ZXi के लिए ₹9.34 लाख और ZXi प्लस के लिए ₹10.14 लाख है. सीएनजी विकल्पों के लिए, वीएक्सआई सीएनजी की कीमत ₹8.74 लाख और ज़ेडएक्सआई सीएनजी की कीमत ₹9.84 लाख है. ये सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री प्राइज हैं जो 31 दिसंबर 2024 तक वैध हैं.