Elevate, Creta, Seltos, Grand Vitara Price Comparison: होंडा ने नई एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों का ऐलान कर दिया है. इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है, जो टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये तक जाती है. नई होंडा एलिवेट का बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वीडब्ल्यू ताइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर और एमजी एस्टोर से है. इनमें क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा प्रमुख हैं क्योंकि इनकी बिक्री अच्छी होती है. चलिए, इन चारों की कीमतों पर नजर डालते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलिवेट, क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा की कीमतें


Honda Elevate की प्राइस रेंज 11 लाख से 16 लाख रुपये तक है. Hyundai Creta की प्राइस रेंज 10.87 लाख से 19.20 लाख रुपये तक है. वहीं, Kia Seltos की कीमत 10.90 लाख से 20 लाख रुपये तक है जबकि Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख से 20 लाख रुपये तक है. यानी, सभी में सबसे कम शुरुआती कीमत Grand Vitara  की है.


होंडा एलिवेट के बारे में


यह चार ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है लेकिन इंजन ऑप्शन एक ही है. इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो होंडा सिटी (Honda City) में भी मिता है. यह इंजन 121PS और 145Nm आउटपुट देने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है. पहले इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद भी थी लेकिन कंपनी ने वह नहीं दिया जबकि सिटी सेडान में दिया जाता है.


होंडा एलिवेट के फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रिवर्सिंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, ऑटोमेटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ADAS मिलता है.