Honda Hornet Vs TVS Apache RTR 180: 180सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट अब नई होंडा हॉर्नेट 2.0 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के बीच टक्कर होगी. दोनों मोटरसाइकिलों में नई होंडा हॉर्नेट 2.0 लेटेस्ट प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की कीमत 1.32 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. खैर, आपको दोनों में से कौनसी खरीदनी चाहिए? चलिए, जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन


डिजाइन के बारे में बहुत ज्यादा बात करनी इसीलिए सही नहीं होगी क्योंकि डिजाइन व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है. किसी को कोई डिजाइन अच्छा लग सकता है जबकि किसी अन्य व्यक्ति को वही डिजाइन खराब लग सकता है. दोनों बाइक्स का डिजाइन आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं. हॉर्नेट में स्पोर्टीनेस फील फैक्टर ज्यादा है जबकि Apache का डिजाइन तुलनात्मक रूप से थोड़ा कम स्पोर्टी फील देता है.


इंजन


दोनों मोटरसाइकिलें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है. हॉर्नेट में 184.4cc (17bhp, 16Nm) इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीं, अपाचे आरटीआर 180 में 177.4cc (16.7bhp, 15.5Nm) इंजन है, यह भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. हालांकि, पावर डिलीवरी अपाचे की बेहतर होगी.


फीचर्स


नई होंडा हॉर्नेट में 17 इंच व्हील, एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, सिंगल-चैनल एबीएस, दो डिस्क ब्रेक, स्लिप और असिस्ट क्लच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, 17 इंच व्हील्स, सिंगल-चैनल एबीएस, दो डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. यूएसडी फोर्क्स होने के कारण हॉर्नेट थोड़ी बेहतर फीचर लोडेड लगती है.


कौनसी खरीदें?


होंडा हॉर्नेट ज्यादा स्पोर्टी दिखती है, इसमें बेहतर हार्डवेयर हैं और होंडा का भरोसा है. हालांकि, चलने के मामले में टीवीएस अपाचे ज्यादा दमदार लगती है. कीमत में सिर्फ 7,000 रुपये का अंतर है तो दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं. हालांकि, सिर्फ राइडिंग एक्सपीरियंस के हिसाब से देखें तो आरटीआर ज्यादा बेहतर होनी चाहिए.