नई दिल्लीः फिफ्थ जनरेशन होंडा सिटी (Fifth Generation Honda City) ने मार्केट में आते ही कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को अलग लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया है. ये कार शानदार स्टाइल के साथ जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है और अब कंपनी भारत में नई जनरेशन सिटी का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. इस कार को होंडा का आई-एमएमडी ईएचईवी हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है. इस सिस्टम से नई होंडा सिटी (New Honda City) को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर भी चलाया जा सकता है. टोयोटा कैमरी को पछाड़ते हुए ये भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार बनने वाली है.


करीब 30 किमी/लीटर माइलेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा सिटी के नए हाइब्रिड वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 98PS ताकत और 127 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. हाइब्रिड सिस्टम से नई कार ना सिर्फ तेज रफ्तार बनेगी, बल्कि इसके माइलेज में भी जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है. कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 109PS ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. कार का इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. होंडा इंडिया ने नई सिटी हाइब्रिड को तीन मोड्स दिए हैं जिनमें प्योर ईवी, हाइब्रिड और इंजन ओन्ली शामिल हैं. बता दें कि हाइब्रिड सिस्टम लगने के बाद कार का माइलेज 27.78 किमी/लीटर हो जाता है.


ये भी पढ़ें : पेपर्स साथ ना होने पर भी पुलिस नहीं काट पाएगी चालान, जेब में होनी चाहिए सिर्फ ये चीज


क्या है अनुमानित कीमत?


होंडा इस कार को भारतीय बाजार में मुकाबले के हिसाब की कीमत पर लॉन्च करने वाली है. मार्केट में कॉम्पैक्ट सेडान अब काफी कम कीमत पर मिलने लगी हैं और हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसकी कीमत में बढ़ोतरी होना तय है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा सिटी हाइब्रिड को 17.5 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.18 लाख रुपये तक जाती है.