Car Insurance के नाम पर डीलरशिप ना लगा दे चूना, इन बातों का रखें ख्याल
New Car Insurance: क्या आप मान सकते हैं कि कार इंश्योरेंस (Car Insurance) के नाम पर डीलरशिप ग्राहकों से ज्यादा पैसा भी ले लेती हैं?
Car Insurance From Dealership: क्या आप मान सकते हैं कि कार इंश्योरेंस (Car Insurance) के नाम पर डीलरशिप ग्राहकों से ज्यादा पैसा भी ले लेती हैं? काफी बार ऐसा होता है. डीलरशिप के पास ऐसा करने के कई तरीके होते हैं, जिनका ग्राहकों को आसानी से पता भी नहीं चलता है कि वह इंश्योरेंस पर ज्यादा पैसा चुका रहे हैं. चलिए, बताते हैं कि डीलरशिप कैसे कार इंश्योरेंस के नाम पर ज्यादा प्रीमियम लेती हैं.
ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन
अक्सर कार डीलरशिप ग्राहकों से नई कार के इंश्योरेंस पर अतिरिक्त प्रीमियम लेती हैं क्योंकि वह इसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन भी जोड़कर रखती हैं. इसीलिए, ग्राहकों को वह ज्यादा प्रीमियम पर इंश्योरेंस देती हैं. और, मजे की बात तो यह है कि बहुत से ग्राहक इसपर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते.
गैर-जरूरी प्रोडक्ट (ऐड-ऑन)
कई बार डीलरशिप इंश्योरेंस पॉलिसी में गैर-जरूरी प्रोडक्ट भी जोड़ देती हैं जैसे कि मान लीजिए कि रोडसाइड असिस्टेंस या टायर प्रोटेक्शन कवर आदि. इनसे प्रीमियम बढ़ जाता है. हालांकि, कुछ लोगों को इनकी जरूरत भी हो सकती है. तो अगर आप इन्हें लेना चाहते हैं, वह अलग बात है.
ग्राहकों पर दबाव डालना
कई बार डीलरशिप ग्राहकों पर उनसे बीमा खरीदने के लिए दबाव डालती हैं. वह ग्राहकों को कहती हैं कि उनसे बीमा लिए बिना कार खरीदना संभव नहीं है. ऐसा कहकर वह ज्यादा प्रीमियम वाला इंश्योरेंस ग्राहकों को बेचती हैं. जबकि, आप किसी भी एजेंट या ऑनलाइन बीमा खरीद सकते हैं.
ठगी से बचने के लिए ध्यान रखें
अगर आप ऐसी ठगी से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले कार इंश्योरेंस कवर और ऐड-ऑन के बारे में जान लें. सुनिश्चित करें कि आपको कैसी बीमा पॉलिसी चाहिए, जो ऐड-ऑन जरूरत के ना लगें, उन्हें छोड़ दें. इसके अलावा, अलग-अलग बीमा कंपनियों के बीमा प्रीमियम की तुलना करें, इससे आपको अच्छी डील हासिल करने में मदद मिलेगी.