Car AC Cooling Tips: उमस भरी गर्मी में कार का AC ठंडी हवा देने में नाकाम हो जाता है, तो ये छोटी सी सेटिंग बदलकर आप बर्फ जैसी ठंडक पा सकते हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. री-सर्कुलेशन मोड:


यह मोड कार के अंदर की हवा को ही ठंडा करके फिर से इस्तेमाल करता है.


इससे बाहर की गर्म और उमस भरी हवा अंदर नहीं आती है, जिससे AC को कम मेहनत करनी पड़ती है और वो ठंडी हवा दे पाता है.


2. फ्रेश एयर मोड:


यह मोड बाहर की हवा को अंदर लाकर ठंडा करता है.


गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल कम ही करें, खासकर जब बाहर धूल और प्रदूषण ज्यादा हो.


3. ब्लोअर फैन स्पीड:


ब्लोअर फैन की स्पीड बढ़ाने से ठंडी हवा तेज़ी से सर्कुलेट होती है, जिससे आपको ठंडक ज्यादा महसूस होती है.


लेकिन ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा स्पीड पर पंखे से आवाज़ भी ज़्यादा होगी.


4. एयर वेंट्स का  डायरेक्शन:


एयर वेंट्स को सीधे अपने ऊपर या चेहरे पर लगाएं.


आप चाहें तो कुछ वेंट्स को पीछे बैठे यात्रियों की तरफ भी लगा सकते हैं.


5. AC फिल्टर:


गंदा AC फिल्टर हवा के प्रवाह को कम कर देता है, जिससे ठंडक कम लगती है.


इसलिए, AC फिल्टर को नियमित रूप से साफ करवाते रहें.


6. तापमान:


AC को 22°C से 24°C के बीच सेट करें.


बहुत कम तापमान पर सेट करने से AC पर ज़्यादा भार पड़ता है और वो जल्दी खराब भी हो सकता है.


7. धूप से बचाव:


कार को सीधी धूप में खड़ी न करें.


पार्किंग करते समय छायादार जगह ढूंढें या कार पर सनशेड लगाएं.


8. कार का इंटीरियर:


काले रंग की सीटें और डैशबोर्ड गर्मी को सोख लेते हैं.


हल्के रंगों का इस्तेमाल करें ताकि कार के अंदर का तापमान कम रहे.


इन छोटी सी सेटिंग्स में बदलाव करके आप अपनी कार के AC को और बेहतर बना सकते हैं और उमस भरी गर्मी में भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.