घर बैठे ऐसे भरें Car-Bike Challan! वरना काटने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर
Traffic Challan: सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. हालांकि, कई बार लोग जाने-अनजाने में नियमों का उल्लंघन कर देते हैं, जिनपर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है.
Traffic Challan Online Payment: सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. हालांकि, कई बार लोग जाने-अनजाने में नियमों का उल्लंघन कर देते हैं, जिनपर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में चालान काटना आम बात है. बड़े-बड़े शहरों में इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इनकी मदद से पुलिस यातायात व्यवस्था पर नजर रखती है. इसके अलावा, पुलिस सकड़ों पर भी मौजूद रहती है. आजकल ई-चालान ज्यादा काटते हैं.
ऐसे में अगर किसी वजह से आपका कोई चालान कटा है तो आपको जुर्माने का भुगतान जल्द से जल्द कर देना चाहिए क्योंकि ज्यादा दिन तक चालान पेंडिंग रहा तो परेशानी बढ़ सकती है. अगर चालान कोर्ट में चला गया तो उसे भरने के लिए आपको कोर्ट जाना पड़ेगा, जिसके लिए रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी से समय निकालना मुश्किल हो सकता है.
वहीं, अगर आप चालान के कोर्ट पहुंचने से पहले चालान भरते हैं तो घर पर रहकर भी आप ऐसा कर सकते हैं. जी हां, अगर आपका ई-चालान कटा है तो आप उसे घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं. आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से इंटरनेट के जरिए जुर्माना भर सकते हैं. चलिए, इसका तरीका बताते हैं.
चालान का ऑनलाइन भुगतान
-- सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर जाएं.
-- Check Online Service पर जाएं,
--ड्रॉप-डाउन मेनू से Check Challan Staus सलेक्ट करें.
-- मांगी गई जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें.
-- 'Get Details' पर क्लिक करें.
-- स्क्रीन पर चालान की डिटेल्स आ जाएंगी.
-- यहां 'Pay Now' का ऑप्शन भी होगा, उसपर क्लिक करें.
-- भुगतान का तरीका चुनें और भुगतान कर दें.
-- भुगतान प्रक्रिया पूरी होने पर लेनदेन आईडी मिल जाएगी.
-- इसका मतलब है कि आपका चालान भरा जा चुका है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स