Challan: घर बैठे पाएं कार और बाइक के चालान से छुटकारा, लगेंगे सिर्फ दो मिनट! ये है आसान तरीका
Traffic Challan: सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद Check Challan Status ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें. यहां से आगे की प्रक्रिया नीचे जानिए.
Traffic Challan Online Payment: भारत तेजी से डिजिटल होता जा रहा है. बहुत से काम अब डिजिटल तरीके से हो जाते हैं जबकि कुछ साल पहले तक उनके लिए लंबी-लंबी लाइन लगा करती थीं. वाहनों के चालान भरने का काम भी ऐसा ही है. अब आपको अपने वाहन के कटे हुए चालान को भरने के लिए कहीं लाइन में लगने की जरूरी नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से चालान भर सकते हैं. अगर आपके वाहन का चालान कटा है और आप उसे भरने को लेकर परेशान हैं, तो अब इस परेशानी को भूल जाइये क्योंकि हम आपको चालान को ऑनलाइन भरने का तरीका बताने वाले हैं. लेकिन, चलिए इससे पहले आपको यह बताते हैं कि आखिर चालान कटा या नहीं, यह कैसे जानना है.
कैसे चेक करें कि चालान कटा या नहीं?
-- सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
-- उसके बाद Check Challan Status ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
-- यहां आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस चुनने का विकल्प मिलेगा. इनमें से वाहन नंबर चुनें.
-- वाहन नंबर के साथ-साथ चेसिस नंबर या इंजन नंबर भी मांगा जाएगा, कोई भी एक भरें.
-- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और Get Details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-- इसके बाद चालान की पूरी डिटेल खुलकर सामने आ जाएगी.
ऑनलाइन चालान कैसे भरें?
-- ऑनलाइन चालान भरने के लिए ऊपर बताया गया पूरा प्रोसेस फॉलो करना है.
-- इसके बाद जब चालान की डिटेल आपक सामने होगी, तब देखें कि वहां पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा.
-- पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने संबंधित कार्ड की जानकारी भरें, जिससे आपको पेमेंट करनी है.
-- आपके कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, वह भी भरें और कंफर्म पेमेंट पर क्लिक कर दें.
-- यह सब करने के बाद आपका चालान भरा जाएगा. यह प्रक्रिया 2 मिनट की ही है.
-- आप इसे वापस चालान की डिटेल में भी देख सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर