Mahindra XUV700 की इस `दुश्मन` का इंजन हो गया अपडेट, नए अवतार में आई ये धांसू SUV
Hyundai Alcazar: हुंडई ने अल्कजार SUV (Hyundai Alcazar SUV) को अपडेट किया है, इसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. एसयूवी के इंजन में भी बदलाव किए गए हैं और इसे आरडीई नॉर्म्स के अनुकूल बनाया गया है.
Updated Hyundai Alcazar: हुंडई ने अल्कजार SUV (Hyundai Alcazar SUV) को अपडेट किया है, इसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. एसयूवी के इंजन में भी बदलाव किए गए हैं, इसे आरडीई नॉर्म्स के अनुकूल बनाया गया है. इसके बावजूद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एसयूवी की कीमत को पहले की तरह ही रखा गया है, कीमत को बढ़ाया नहीं गया. Hyundai Alcazar SUV की कीमतें 16.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 20.85 लाख रुपये तक जाती हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी (15.64 लाख-24 लाख रुपये), एमजी हेक्टर प्लस (17.50 लाख-22.43 लाख रुपये) और महिंद्रा एक्सयूवी700 (13.44 लाख-25.47 लाख रुपये) से है.
हुंडई अल्कजार में किए गए अपडेट
पहले हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) को स्टैंडर्ड तौर पर केवल दो (चालक और यात्री) एयरबैग मिलते थे. प्लेटिनम ट्रिम से साइड और कर्टेन एयरबैग उपलब्ध थे. अब इसके हर ट्रिम में 6 एयरबैग मिलेंगे. इससे पैसेंजर सेफ्टी को बढ़ाने में मदद मिली है. इसके अलावा, अब हुंडई ने अल्कजार में स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, अब हुंडई अल्कजार का इंजन 20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ई20) पर चलने में भी सक्षम होगा. यह BS6 फेज 2 के निमयों का पालन करने वाला होगा.
हुंडई अल्कजार के इंजन ऑप्शन
Hyundai Alcazar में दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159hp, 191Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp, 250Nm) मिलते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं