Hyundai Creta 2023 Model: साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai सिर्फ भारत ही नहीं, ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल Hyundai Creta के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है. इसे पूरी तरह से नए डिजाइन में लाए जाने की उम्मीद है. कार की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि फिलहाल यह लॉन्चिंग मलेशियाई मार्केट में होने जा रही है, और वहीं यह बुकिंग शुरू की गई है. आपको बता दें कि भारतीय ग्राहक भी इसके फेसलिफ्ट मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और माना जा रहा है कि इसे मलेशियाई मार्केट के बाद भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना बदल जाएगी नई क्रेटा 
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई बड़े बदलाव की उम्मीद है. इसका फ्रंट फेस बहुत हद तक Tucson से मिलता-जुलता है. इसे कुल 5 कलर्स में पेश किया जा रहा है, जिनमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, क्रीमी वाइट पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल, टाइटन ग्रे मैटेलिक और मिड-नाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं. हुंडई मलेशिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई एसयूवी के सिर्फ एक वेरिएंट के बारे में ही बताया गया है. इसे Creta 1.5 Plus नाम दिया है, संभवतः यह एक बेस वेरिएंट होगा. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 पीएस की पावर और 143.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.


ऐसे होंगे फीचर्स
एसयूवी में एक फुली डिजिटल TFT एलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका साइज 10.25 इंच है. इसके अलावा एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट फंक्शन, पैडल शिफ्ट, ड्राइविंग मोड, डायनेमिक पार्किंग गाइड, रियर-व्यू कैमरा, USB पोर्ट, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


ऐसे होंगे सेफ्टी फीचर्स
नई CRETA में कंपनी ने 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX जैसे फीचर्स शामिल किए हैं. इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), ब्लाइंड-स्पॉट असिस्टेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन असिस्ट, और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|