Hyundai Creta एसयूवी 4 लाख में लाएं घर, इसके आगे नहीं टिकती कोई दूसरी गाड़ी
Hyundai Creta SUV: यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे पहली बार 2014 में पेश किया गया था. 2020 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल लाया गया, जिसके बाद से इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ गई. क्रेटा अपने स्टाइलिश डिजाइन, बड़े इंटीरियर और विश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
Hyundai Creta EMI Calculator: हुंडई क्रेटा एक ऐसी एसयूवी है, जो लंबे समय से भारतीय बाजार में राज कर रही है. यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे पहली बार 2014 में पेश किया गया था. 2020 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल लाया गया, जिसके बाद से इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ गई. क्रेटा अपने स्टाइलिश डिजाइन, बड़े इंटीरियर और विश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. यह तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस एसयूवी को सिर्फ 4 लाख रुपए में घर ला सकते हैं.
Hyundai Creta की कीमत
हुंडई क्रेटा एसयूवी की कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. हालांकि ऑन रोड कीमत और ज्यादा बढ़ जाएगी. इसे कुल सात ट्रिम्स - E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में बेचा जाता है. हुंडई क्रेटा को 6 मोनोटोन और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में रखा गया है. यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 4 लाख रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.
4 लाख में घर लाएं Hyundai Creta
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (E Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 12.54 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है.
उदाहरण के लिए हम 4 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 18,147 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (8.54 लाख रुपये) के लिए आप 2.34 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे