Hyundai Exter के हर वेरिएंट की कीमत, सबसे सस्ता 6 लाख का, देखें पूरी लिस्ट
Hyundai Exter SUV: हुंडई की इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई एक्स्टर के साथ रहने वाला है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी लॉन्च किया है. यहां हम आपके लिए हुंडई एक्स्टर के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
Hyundai Exter Price List: हुंडई ने हाल ही में भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च किया. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. हुंडई की इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई एक्स्टर के साथ रहने वाला है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी लॉन्च किया है. यहां हम आपके लिए हुंडई एक्स्टर के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं. मिड-स्पेक S और SX ट्रिम्स को सीएनजी किट के साथ भी लिया जा सकता है. हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प (69PS/95Nm) के साथ आता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Hyundai Exter के सभी वेरिएंट्स की कीमतें
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX: 5,99,900 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - EX (O): 6,24,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S: 7,26,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - S (O): 7,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - S: 7,96,980 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX: 7,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX Dual Tone: 8,22,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O): 8,63,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX: 8,67,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX Dual Tone: 8,90,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect: 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O): 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER - SX (O) Connect Dual Tone: 9,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect: 9,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER - SX (O) Connect Dual Tone: 10,09,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - S CNG: 8,23,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER - SX CNG: 8,96,990 रुपये