Hyundai Exter को मिलीं 75,000 बुकिंग, अब खरीदनी है तो पहले जान लें वेटिंग पीरियड
जुलाई 2023 में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर कंपनी के लिए सफल एसयूवी साबित हो रही है. यह माइक्रो एसयूवी पांच ट्रिम्स- EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट में आती है, जिनकी कीमतें 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हैं.
Hyundai Exter Waiting Period: जुलाई 2023 में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर कंपनी के लिए सफल एसयूवी साबित हो रही है. यह माइक्रो एसयूवी पांच ट्रिम्स- EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट में आती है, जिनकी कीमतें 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच से है, जो समान प्राइस रेंज में आती है. एक्सटर की कीमत में हाल ही में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में इसपर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, जो वेरिएंट और शहर के आधार पर निर्भर करता है.
बुकिंग और डिलीवरी
बाजार में अपनी शुरुआत के केवल तीन महीनों के भीतर ही एक्सटर को 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. अब तक इसकी 23,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री भी हो चुकी है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी की क्रमशः 7,000 यूनिट, 7,430 यूनिट और 8,647 यूनिट बिकी हैं.
पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83hp और 114Nm जनरेट करता है. यही इंजन ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, आई20 हैच और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसके अलावा, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सीएनजी वर्जन भी उपलब्ध है, जो 69bhp और 95.2Nm आउटपुट देता है.
फीचर्स
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा सहित कई फीचर्स हैं.