Hyundai के साथ ये क्या हुआ! अपडेट होने पर घट गई कार की बिक्री, Swift के आगे `बिखरी`
Hyundai Cars in india: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई वेन्यू है. वहीं, कंपनी की एक कार ऐसी भी है जिसे नए अवतार में लाया गया तो इसकी बिक्री बढ़ने के बजाय उल्टा अप्रैल में घट गई.
Hyundai Cars Sales: मारुति सुजुकी के बाद हुंडई (Hyundai) देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार कंपनी है. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई वेन्यू है. इन दोनों एसयूवी को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं, कंपनी की एक कार ऐसी भी है जिसे नए अवतार में लाया गया तो इसकी बिक्री बढ़ने के बजाय उल्टा अप्रैल में घट गई. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10) है. इसको सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर जैसी कारों के साथ रहता है.
जहां मारुति सुजुकी वैगनआर अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही वहीं मारुति स्विफ्ट दूसरे पायदान पर रही है. इन दोनों की कारों की बीते महीने क्रमश: 20,879 यूनिट्स और 18,753 यूनिट्स बिकी हैं. बात हुंडई ग्रैंड i10 की करें तो यह ओवरऑल कार बिक्री में 19वें पायदान पर रही है. इस कार की बीते महीने 6,839 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि 1 साल पहले यानी अप्रैल 2022 में इसकी 9123 यूनिट्स बेची गई थी. इस तरह ग्रैंड i10 की बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
अपडेट के साथ आए नए फीचर्स
हुंडई ने जनवरी महीने में ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं. ग्रैंड आई10 निओस फेसलिफ्ट में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, फास्ट USB चार्जर, स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्मार्टकी के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एसी, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन और रियर एयर-कॉन वेंट्स शामिल हैं.
इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और पार्किंग असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी उन्नत सुरक्षा फीचर्स भी हैं.