Hyundai IONIQ 5 Price And Features: ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक IONIQ5 एसयूवी लॉन्च कर दी है. यह भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसके पहले 500 ग्राहकों के लिए कीमत 44.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस कीमत पर यह इसके मुकाबले बाली किआ ईवी6 से लगभग 16 लाख रुपये सस्ती है. किआ ईवी6 की कीमत करीब 61 लाख रुपये से शुरू है. हुंडई आयोनिक5 की बुकिंग पहले ही जारी है, इसे 1 लाख रुपए में बुक कराया जा सकता है. Ioniq 5 को भारत में ही असेंबल किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai IONIQ5 की बैटरी और रेंज
लॉन्च के समय हुंडई ने बताया कि Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक है. इसकी मदद से कार सिंगल फुल चार्ज पर 631km की (ARAI-सर्टिफाइड) रेंज दे सकती है. Ioniq 5 को सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217hp पावर और 350Nm टार्क जनरेट करता है. कार को 350kW डीसी चार्जर का उपयोग करके सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स पिक्सेलेटेड लुक में आती हैं. 


Hyundai IONIQ5 के फीचर्स
यह कार 20 इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स के साथ आती है. यह तीन पेंट शेड - ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध होगी. कार के अंदर दो 12.3-इंच स्क्रीन मिलेंगी, इनमें से एक यूनिट ड्राइवर डिस्प्ले होगी और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले होगी. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ADAS लेवल 2, पावर सीट्स, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स होंगे. यह कार सिर्फ 7.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं