कितने दिन पर बदलवाना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल? कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान
Advertisement
trendingNow12514777

कितने दिन पर बदलवाना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल? कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Bike Care Tips: अगर आप सही समय पर बाइक का इंजन ऑयल चेंज करवा देते हैं तो यकीन मानिए इससे इंजन की परफॉर्मेंस में बढ़ोत्तरी होती है, साथ ही साथ ये अच्छा माइलेज भी निकालती है.

 

कितने दिन पर बदलवाना चाहिए बाइक का इंजन ऑयल? कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Bike Tips: अगर आप अपनी बाइक में इंजन ऑयल डलवाकर भूल जाते हैं और काफी समय तक बाइक चलाने के बाद भी इसे नहीं बदलवाते हैं तो ऐसा करना बाइक के इंजन पर गलत असर डालता है. अगर आपको ये समझ में नहीं आ रहा है कि बाइक इंजन ऑयल बदलवाने का सही समय क्या है तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि बाइक का इंजन ऑयल बदलवाने का सही समय आखिर कब होता है. ये बात जानकर आप बड़े आराम से अच्छा माइलेज हासिल कर सकते हैं और इंजन की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं.

इंजन ऑयल बदलने का सही समय:

हर 3,000-4,000 किलोमीटर पर: अधिकतर बाइक्स के लिए सलाह दी जाती है कि इंजन ऑयल को हर 3,000-4,000 किलोमीटर पर बदल देना चाहिए. कुछ बाइक्स में यह अंतराल 5,000 किलोमीटर तक भी हो सकता है, लेकिन नियमित जांच करवाते रहना चाहिए.

नई बाइक के लिए: नई बाइक के पहले 500-700 किलोमीटर पर ऑयल बदलना जरूरी होता है. इसे फर्स्ट सर्विस कहा जाता है और यह इंजन में मौजूद शुरुआती घिसावट को हटाने के लिए आवश्यक है। इसके बाद, मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए सर्विस शेड्यूल का पालन करें.

पुरानी या ज्यादा इस्तेमाल वाली बाइक्स: अगर बाइक पुरानी है या उसे बहुत ज्यादा उपयोग में लिया जाता है (जैसे रोजाना लंबी दूरी तय करने के लिए), तो इंजन ऑयल को 2,000-3,000 किलोमीटर के बीच बदलना बेहतर होता है.

इस्तेमाल के आधार पर 

शहर में चलने पर: शहरी ट्रैफिक में बार-बार रुकने और चलने के कारण इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे ऑयल जल्दी गंदा हो सकता है. ऐसे में इंजन ऑयल को 3,000 किलोमीटर पर बदलना अच्छा होता है.

हाईवे पर चलने पर: हाईवे पर लगातार चलने से ऑयल जल्दी खराब नहीं होता, इसलिए इसे थोड़ा ज्यादा (4,000-5,000 किलोमीटर) पर भी बदला जा सकता है.

सीज़नल बदलाव पर ध्यान दें: यदि बाइक को लंबे समय तक चलाया नहीं गया है, या मौसम बदल रहा है, तो भी ऑयल की स्थिति जांचें. कई बार नमी और अन्य वातावरणीय कारणों से ऑयल खराब हो सकता है.

बाइक मैन्युफैक्चरर की सलाह का फॉलो करें: हर बाइक का मैन्युफैक्चरर एक सर्विस मैनुअल प्रदान करता है, जिसमें बताया गया है कि इंजन ऑयल कितने किलोमीटर या समय के बाद बदलना चाहिए. इसे फॉलो करना सबसे सुरक्षित तरीका है.

इंजन ऑयल समय पर न बदलने के नुकसान:

इंजन में गंदगी और धूल जमा हो जाती है.
इंजन के अंदर ज्यादा घर्षण होने लगता है, जिससे उसके पुर्जे घिस जाते हैं.
बाइक का माइलेज और परफॉर्मेंस घटने लगता है.
इंजन के ज्यादा गर्म होने की समस्या हो सकती है.

ऐसे में अगर, आप चाहते हैं कि आपकी बाइक का इंजन लंबे समय तक सही हालत में रहे और उसका माइलेज भी बना रहे, तो इंजन ऑयल को समय पर बदलना बेहद जरूरी है.

Trending news