Premium Hatchback Car: मारुति बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. लेकिन, कुछ लोगों को इसकी सेफ्टी को लेकर कंसर्न रहता है. ऐसे में वह लोग टाटा अल्ट्रोज की ओर बढ़ जाते हैं. यह भी प्रीमियम हैचबैक ही है और बाजार में मारुति बलेनो को टक्कर देती है. इसे ग्लोबल एनकैप ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत और इंजन


अल्ट्रोज का प्राइस 6.60 लाख रुपये से शुरू होता है और टॉप वेरिएंट के लिए 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है. इसकी सीएनजी रेंज की कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है. कार में डीजल इंजन ऑप्शन भी है. यह सबसे सस्ती डीजल इंजन वाली कार है. यह पेट्रोल, सीएनजी और डीजल, तीन फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है.


इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 88पीएस पावर और 115एनएम टॉर्क देता है. वहीं, 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110पीएस पावर और 140 एनएम टॉर्क देता है. इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 90पीएस पावर और 200एनएम टॉर्क देता है. सभी के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है.


वहीं, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आ जाता है. इस इंजन में सीएनजी ऑप्शन भी है. सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. सीएनजी पर पावर आउटपुट 73.5पीएस और 103एनएम है.


माइलेज


-- अल्ट्रोज पेट्रोलः 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर
-- अल्ट्रोज डीजलः 23.60 किलोमीटर प्रति लीटर
-- अल्ट्रोज टर्बो: 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर


टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स


  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • हरमन का साउंड सिस्टम

  • 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

  • एबीएस

  • ईबीडी

  • रियर पार्किंग सेंसर्स

  • स्पीड अलर्ट सिस्टम

  • सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स