Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Electric SUV: अभी भारत में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है. लेकिन, अब इसे बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) से कड़ी चुनौती मिल रही है.
Affordable Electric SUV: अभी भारत में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है. लेकिन, अब इसे बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) से कड़ी चुनौती मिल रही है. यह नेक्सन ईवी के मुकाबले में ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन के तौर पर अपनी जगह बना रही है. महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह दो ट्रिम लेवल- ईसी और ईएल में आती है. इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 378 लीटर की बूट स्पेस मिल जाता है. इसकी लंबाई 4,200mm, चौड़ाई 1821mm और ऊंचाई 2600mm है. इसका व्हीलबेस 2600mm है.
बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग
एक्सयूवी400 ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. इसका 34.5kWh बैटरी पैक 375 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है जबकि 39.4kWh वाला बैटरी पैक 456 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. इसकी मोटर 150 पीएस पावर और 310 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड लेती है.
इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. कार में फन, फास्ट और फीयरलेस ड्राइव मोड मिलते हैं. इसकी बैटरी को 7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं और 3.3 किलोवॉट चार्जर से 13 घंटे लगते हैं. यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है.
फीचर्स
एक्सयूवी400 में सिंगल-पैन सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें