Trending Photos
Munger District: मुंगेर जिले में बुधवार को शराबबंदी अभियान की सफलता पर सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई, जब शराब पीकर एक युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ छेड़खानी की. घटना जुबली वेल चौक के पास स्थित जमालपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक पहले भी शराबबंदी के नियमों का उल्लंघन कर चुका है और यह उसकी चौथी बार गिरफ्तारी है.
महिला कांस्टेबल को परेशान कर रहा था युवक
जानकारी के अनुसार, युवक की यह ओछी हरकतें पिछले दो-तीन दिनों से महिला कांस्टेबल के लिए परेशानी का कारण बन गई थीं. वह जुबली वेल चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रही थी और इस दौरान युवक लगातार उसे परेशान कर रहा था. बुधवार को युवक ने फिर से अपनी हरकतों को दोहराया और महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला कांस्टेबल ने बिना समय गंवाए जमालपुर थाना को सूचना दी और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला कांस्टेबल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है.
गिरफ्तार युवक की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार युवक की पहचान रामपुर बस्ती निवासी श्यामदेव सिंह के पुत्र सूरज कुमार सिंह के रूप में की है. सूरज कुमार सिंह शराब के नशे में था और यह उसकी शराबबंदी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चौथी गिरफ्तारी है. सूरज पहले भी शराब पीने के मामले में तीन बार जेल की हवा खा चुका है. इस मामले पर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सूरज शराब के नशे में था और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.
शराबबंदी अभियान पर सवाल
यह घटना उस समय सामने आई जब राज्य सरकार ने शराबबंदी अभियान को लेकर कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, शराबबंदी के बावजूद ऐसे मामलों का सामने आना इस अभियान की सफलता पर सवाल उठाता है. यह घटना दर्शाती है कि कानून के बावजूद कुछ लोग अपने गलत कामों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे सुरक्षा के उपायों की और कड़ी निगरानी की आवश्यकता महसूस होती है.
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार