Bharat NCAP कल होगा लॉन्च, अब देश में ही मिलेगी कारों को Safety Rating
Cars Safety Rating Program: केंद्र सरकार 22 अगस्त 2023 को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च करने वाली है. यह संस्था भारत में कारों को टेस्ट करेगी और सेफ्टी रेटिंग देगी.
Bharat NCAP- Indian Cars Safety Rating Program: कार ग्राहकों के लिए सेफ्टी बहुत बड़ा कंसर्न है. कई अंतरराष्ट्रीय संस्था कारों को टेस्ट करती हैं और सेफ्टी रेटिंग देती हैं. अब समय आ गया है जब भारत अपनी ऐसी संस्था शुरू करने जा रहा है, जो कारों को देश में ही टेस्ट करेगी और उन्हें अपने स्टैंडर्ड के अनुसार सेफ्टी रेटिंग देगी.
कब लॉन्च होगा Bharat NCAP?
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 22 अगस्त, 2023 को बहु-प्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च करेंगे. यह प्रोग्राम भारत में 3.5 टन तक के मोटर वाहनों (Motor Vehicles) के सुरक्षा मानकों (Safety Standards) को बढ़ाकर सड़क सुरक्षा (Road Safety) में सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता में उल्लेखनीय कदम है.
Bharat NCAP का उद्देश्य
Bharat NCAP का उद्देश्य कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की दुर्घटना संबंधी सुरक्षा का तुलनात्मक मूल्यांकन करने का अवसर देना है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत कार निर्माता (Car Companies) स्वेच्छा से मोटर-वाहन उद्योग मानक (AIS) 197 के तहत टेस्टेड कारों की पेशकश कर सकते हैं. टेस्टिंग में कार की परफॉर्मेस के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए स्टार रेटिंग दी जाएगी.
सुरक्षित कारों की मांग बढ़ेगी
यह उम्मीद है कि इससे सुरक्षित कारों की मांग बढ़ेगी, जिससे कार निर्माता ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. उच्च सुरक्षा मानकों के साथ, भारतीय कारें वैश्विक बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगी, जिससे भारत में कार निर्माताओं की निर्यात क्षमता बढ़ेंगी. इस प्रोग्राम से भारत में सुरक्षा के प्रति संवेदनशील कार बाजार के विकसित होने की उम्मीद है.