Kia Seltos & Carans: वाहन कंपनी किआ इंडिया ने सेल्टोस (Kia Seltos) और कैरेंस (Kia Carans) मॉडल की कीमतों में 1 अक्टूबर से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोती करने का ऐलान किया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. हालांकि, उनकी ओर से यह भी कहा गया कि कंपनी अपने एंट्री लेवल मॉडल सोनेट (Kia Sonet) की कीमतों में इजाफा नहीं करेगी. किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप एस बरार ने कहा कि कंपनी 1 अक्टूबर से सेल्टोस और कैरेंस के दाम लगभग दो प्रतिशत तक बढ़ाने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि 'इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में अपने व्हीकल्स को रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) के अनुरूप अपडेट करते हुए कीमतों में 1 प्रतिशत की वृद्धि की थी.' बता दें कि भारत में किआ के पास बहुत बड़ा पोर्टफोलियो नहीं है केवल गिनी-चुनी कारें ही हैं, इनमें सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और ईवी 6 शामिल हैं. ईवी 6 एक इलेक्ट्रिक मॉडल है. कंपनी के पास यहां सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार है.


सेल्टोस के बारे में 


फिलहाल, किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक है. इसमें 3 इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) है. इसमें कई ट्रांसमिशन ऑप्शन आते हैं.


कैरेंस के बारे में


अभी कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है. यह 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है. इसमें 3 इंजन ऑप्शंस- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) आते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन भी कई हैं.