Kia Seltos: वाहन कंपनी किआ इंडिया (Kia India) की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 यूनिट की आपूर्ति की थी जबकि अगस्त, 2022 में 22,322 यूनिट भेजी गई हैं. किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने (अगस्त) उसने सेल्टोस की 8,652 यूनिट और सोनेट की 7,838 यूनिट बेचीं हैं. इसके अलावा, उसने अगस्त माह में कैरेंस और कार्निवल की क्रमशः 5,558 तथा 274 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान सेल्टोस का रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सोनेट को खरीदा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि 'इस साल की शुरुआत से ही हम बिक्री में तेजी देख रहे हैं और यह भारतीय वाहन बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है.' किआ की ओर से कहा गया कि बेहतर बाजार धारणा बनी हुई है. कंपनी ने CY22 के पहले 8 महीनों में घरेलू बाजार में 1,66,167 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 29% अधिक है, जो लगभग 17% की इंडस्ट्री ग्रोथ से बहुत ज्यादा है. 


गौरतलब है कि कंपनी ने साल के पहले 8 महीनों में सेल्टोस और सॉनेट की संयुक्त रूप से 1,20,000 से अधिक यूनिट बेची हैं, जिसमें सेल्टोस ने 65,513 यूनिट है और सोनेट की 55,740 यूनिट हैं. कंपनी के लिए सेल्टोस स्टार परफॉरमर रही है. बाजार में यह एसयूवी Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी एसयूवी को टक्कर देती है. 


सेल्टोस में तमाम ऐसे फीचर्स हैं, जो Hyundai Creta के मुकाबले के हैं. इसके अलावा, हाल ही में सेल्टोस के सभी वेरिएंट में (बेस सहित) 6 एयरबैग का फीचर जोड़ा गया है, जो इसे सेगमेंट की किसी और एसयूवी में नहीं आता है. सेल्टोस की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर