Kia Sonet Anniversary Edition:  किआ मोटर्स ने अपनी सोनेट कार का एनिवर्सरी एडिशन (Kia Sonet Anniversary Edition) वेबसाइट से हटा दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर सब-कॉन्सेप्ट एसयूवी के इस एडिशन को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था और इसकी कीमत 10.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी. किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन 4 कलर्स और दो इंजन ऑप्शन में आती थी. इसमें 1.0 लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता था. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन कार के HTX वैरीअंट पर बेस्ड था, जो स्टैंडर्ड वर्जन से ₹40000 महंगा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजाइन की बात करें तो एनिवर्सरी एडिशन को कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए थे. गाड़ी के ग्रिल, स्किड प्लेट, सेंटर व्हील कैप और साइड में ऑरेंज एक्सेंट देखने को मिलता था. अंदर की तरफ बेहद लिमिटेड बदलाव किए गए थे, जिसमें एनिवर्सरी एडिशन लिखा हुआ मिलता था. इसके अलावा इसमें HTX के स्टैंडर्ड फीचर्स, जैसे एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टार्ट स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते थे.


इंजन की बात करें तो कार को 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया गया था जो 118bhp और 172Nm का टार्क पैदा करता था. इसे छह-स्पीड iMT या सात-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था. जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन मैनुअल मोड में 99बीएचपी और 240एनएम का टॉर्क और ऑटोमैटिक मोड में 113बीएचपी और 250एनएम का जेनरेट करता था. 


वर्तमान में किआ सोनेट के लाइन-अप में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं