Kia Syros Launching in India: किआ 19 दिसंबर को सॉनेट के बाद अपनी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros से पर्दा उठाने जा रही है. साइरोस जनवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी.  ब्रांड कुछ हफ्तों से इस पर जानकारी दे रहा है, कंपनी की तरफ से कार का टीजर भी जारी किया गया है जिसमें डिजाइन रिलेटेड डिटेल्स देखने को मिल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ इंडिया कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में साइरोस को एक जोरदार प्रोडक्ट के तौर पर उतारने जा रही है और ऐसे में कंपनी ने अपनी कमर कस ली है. मैक्सिमम केबिन स्पेस के लिए इसमें एक फ्लैट रूफ और एक बॉक्सी डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. जानकारी की मानें तो साइरोस किआ के ही फ्लैगशिप मॉडल्स ईवी9 एसयूवी और कार्निवल एमपीवी से डिजाइन एलिमेंट्स शेयर कर सकती है. 


इंटीरियर में क्या हो सकता है खास 


साइरोस 5 सीटर कपैसिटी के साथ आएगी जो स्पेस के मामले में बेहतर साबित हो सकती है जिसमें रोज और कार्गो एरिया दोनों ही शामिल होंगे. इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और अन्य पॉपुलर फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.  किआ सबसे पहले सायरोस को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. एक ईवी अगले साल लाइन-अप में शामिल हो सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को कॉस्ट इफेक्टिव प्राइज पॉइंट पर लॉन्च कर सकती है. इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई  काइलाक से होगी, जो अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही वेन्यू, नेक्सॉन, एक्सयूवी 3एक्सओ और ब्रेज़ा जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवीज भी इस रेस में शामिल हैं.