Defender 130 Price and Features: लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर (Land Rover) ने भारतीय बाजार में अपनी डिफेंडर का एक नया मॉडल डिफेंडर 130 (Defender 130) लॉन्च कर दिया है. यह गाड़ी पहले से डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 मॉडल में आती है. नई डिफेंडर 130 को दो ट्रिम्स HSE, और X में लाया गया है. इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए से 1.41 करोड रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) तक जाती है. खास बात है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. यह डिफेंडर लाइनअप का सबसे लंबा मॉडल है और यह 3 पंक्तियों वाली एसयूवी 8 लोगों तक बैठने की सुविधा देती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पीछे बैठकर भी लग्जरी का एहसास
डिफेंडर 130 के इंटीरियर में आपको 2+3+3 सीटिंग लेआउट मिलता है, जिससे यह एकमात्र लक्ज़री SUV बन जाती है जिसमें सात से अधिक लोग बैठ सकते हैं. तीसरी पंक्ति में पहुंचने के लिए स्लाइडिंग और फोल्डिंग मिडिल सीट मिलती हैं. लैंड रोवर का दावा है कि तीन वयस्कों को आराम से तीसरी पंक्ति में बैठाया जा सकता है. खास बात है कि कार में दो-दो सनरूफ हैं, जिससे तीसरी पंक्ति के यात्रियों को बेहतर खुलापन मिलता है. साथ ही इसमें 4-जोन एयर कंडीशनिंग का फीचर भी दिया गया है. 


इंजन और फीचर्स
डिफेंडर 130 में दो इंजन विकल्प मिलते हैं: एक 400hp, 550Nm वाला 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, और एक 300hp, 650Nm, 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल इंजन. दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड असिस्टेंस और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें एयर सस्पेंशन का फीचर भी है, जिससे एक बटन दबाकर आप गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस कम या ज्यादा कर सकते हैं.


फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग मिलती है. इसमें मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स और 20-इंच के व्हील दिए गए हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे