Mahindra Bolero Neo: टाटा नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. आमतौर पर किसी महीने टाटा नेक्शन और किसी महीने मारुति ब्रेजा टॉप सेलिंग एसयूवी रहती हैं. टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और ईवी, तीन पावरट्रेन में उपलब्ध है. अगर कोई व्यक्ति टाटा नेक्शन डीजल का बेस वेरिएंट खरीदता है तो उसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. अब अगर यह आपको ज्यादा लग रही है तो चलिए आपको ऐसी एसयूवी के बारे में बताते हैं, जो इससे करीब 1.4 लाख रुपये सस्ती है और बड़ी भी है. यह महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) है. यह केवल डीजल इंजन में ही आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू है. चलिए, इसके बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीचर्स 


Mahindra Bolero Neo का डिजाइन काफी मॉडर्न और रेगुलर बोलेरो से अलग है. इसका डिजाइन अर्बन स्टाइल वाला है. इस 7-सीटर एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड माउंट, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसकी आखिरी रो में साइड-फेसिंग जंप सीट दी गई हैं.


इंजन


महिंद्रा बोलेरो नियो को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है. यह इंजन 100 बीएचपी और 260 एनएम जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) भी आता है, जो इसे उबड़- खाबड़ जगहों पर आसानी से चलने में मदद करता है. यानी, आप इससे हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं. बोलेरो नियो को चार वेरिएंट- N4, N8 N10 और N10 (O) में बेचा जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये तक है.