नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए 2022 का पहला महीना तमाम चुनौतियों के बावजूद बिक्री के मामले में जोरदार रहा है. जहां मारुति सुजुकी और ह्यून्दे जैसी बड़ी वाहन निर्माता बिक्री में पिछड़ी हैं, वहीं टाटा और महिंद्रा ने यहां बाजी मारी है. महिंद्रा ऑटोमोटिव ने इसी बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए सिर्फ दो कारों को छोड़कर बाकी सभी कारों पर 81,500 रुपये तक के जोरदार ऑफर्स मुहैया कराए हैं. बता दें कि ये सभी ऑफर्स 28 फरवरी तक ही ग्राहकों को मिलेंगे और डीलरशिप, शहर और मॉडल के हिसाब से इनमें बदलाव आ सकते हैं. ये भी बता दें कि महिंद्रा ने एक्सयूवी700 और बोलेरो निओ पर कोई ऑफर नहीं दिया है.


महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार पर कुल 61,055 रुपये तक लाभ मिले हैं जिनमें 38,055 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कंपनी ने केयूवी100 एनएक्सटी के टॉप मॉडल के8 पर ही ये ऑफर्स दिए हैं.


महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा ने ग्राहकों की पसंदीदा बोलेरो SUV पर कुल 24,000 रुपये तक के फायदे दिए हैं. इनमें 15,000 रुपये तक नकद डिस्काउंट, 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6,000 रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं. कंपनी ने SUV के सभी वेरिएंट्स पर ये फायदे दिए हैं.


ये भी पढ़ें : Mahindra ने Bolero में जोड़ा ये जोरदार सेफ्टी फीचर, पहले से ज्यादा भरोसेमंद हुई SUV


महिंद्रा स्कॉर्पियो


कंपनी ने इस धाकड़ SUV पर कुल 34,000 रुपये तक के फायदे दिए हैं. इन ऑफर्स में 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस और अलग से दिए गए 15,000 रुपये तक के ऑफर्स शामिल हैं. बता दें कि स्कॉर्पियो की सिर्फ एस5 ट्रिम पर ही ये फायदा दिया गया है.


महिंद्रा एक्सयूवी300


महिंद्रा एक्सयूवी300 पर कुल 69,003 रुपये तक लाभ दिया गया है. इनमें 30,003 रुपये तक का नकद डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक अन्य ऑफर्स शामिल हैं. ये फायदे टॉप मॉडल डब्ल्यू8 पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर ही मिले हैं.


ये भी पढ़ें : TATA की सभी कारों पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, लूटने का मौका है तो लूट लो


महिंद्रा मराजो


मराजो एमपीवी पर कंपनी ने कुल 40,200 रुपये तक लाभ दिए हैं जिनमें 20,000 रुपये तक नकद छूट के अलावा 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कंपनी ने ये सभी ऑफर्स मराजो के बेस वेरिएंट एम2 पर उपलब्ध कराए हैं.


महिंद्रा अल्तुरस जी4


महिंद्रा की सबसे महंगी SUV अल्तुरस जी4 पर कुल 81,500 रुपये तक लाभ दिया जा रहा है. इन ऑफर्स में 50,000 रुपये तक नकद छूट, 11,500 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य ऑफर्स शामिल हैं. कंपनी ने SUV के दोनों वेरिएंट पर ये सभी लाभ दिए हैं.