Mahindra ने Bolero में जोड़ा ये जोरदार सेफ्टी फीचर, पहले से ज्यादा भरोसेमंद हुई SUV
Advertisement
trendingNow11096283

Mahindra ने Bolero में जोड़ा ये जोरदार सेफ्टी फीचर, पहले से ज्यादा भरोसेमंद हुई SUV

Mahindra Automotive ने खामोशी ने लोगों की पसंदीदा Bolero SUV के सेफ्टी फीचर्स में जोरदार इजाफा किया है. कंपनी ने Bolero को अब दो एयरबैग्स दिए हैं.

महिंद्रा ने बोलेरो के साथ सामान्य रूप से 2 एयरबैग्स देना शुरू कर दिया है

नई दिल्लीः जनवरी 2022 से भारत में सभी वाहन निर्माताओं को दो एयरबैग्स तमाम वाहनों के साथ देना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले तक कई कंपनियों की किफायती कारें सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग्स के साथ आ रही थीं जिनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो, रेनॉ क्विड और महिंद्रा बोलेरो जैसी कारें शामिल हैं. कंपनियां अलग से पैसा देने के बाद विकल्प के तौर पर अगले यात्री के लिए एयरबैग मुहैया करा रही थीं, लेकिन अब महिंद्रा ने खामोशी से ग्राहकों की चहेती SUV बोलेरो के साथ सामान्य रूप से 2 एयरबैग्स देना शुरू कर दिया है.

  1. Mahindra Bolero को 2 एयरबैग्स
  2. कीमतों में की गई मामूली बढ़ोतरी
  3. पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई SUV

पहले से ज्यादा सुरक्षित

नए सुरक्षा नियमों के हिसाब से अब महिंद्रा बोलेरो के साथ कंपनी डुअल फ्रंट एयबैग्स दिए जा रहे हैं जिससे ये तगड़ी SUV सुरक्षा में और भी जोरदार हो गई है. फिलहाल मुंबई में बोलेरो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.85 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.86 लाख रुपये तक जाती है. पैसेंजर साइड एयरबैग देने के लिए कंपनी ने इसके डैशबोर्ड में भी मामूली बदलाव किए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी नए दो रंगों के साथ बोलेरो लॉन्च करेगी, लेकिन इसे पहले जैसे 3 सिंगल कलर्स में पेश किया गया है.

पहले जैसे फीचर्स मिले

पैसेंजर साइड एयरबैग देने के अलावा महिंद्रा बोलेरो में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. SUV के साथ पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी, मैनुअल एयर कंडिशनर, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर शामिल हैं. बोलेरो को मिले बाकी सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सामान्य रूप से दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : गुड न्यूज! केवल 580 रुपये में 1000km सफर कराएगी ये Electric SUV, पेट्रोल के खर्चे से मिलेगा छुटकारा

कीमतों में हुआ मामूली इजाफा

महिंद्रा ने बोलेरो के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एमहॉक75 डीजल इंजन दिया है जो 75 हॉर्सपावर और 210 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है. बता दें कि अलग से एयरबैग के बदले कंपनी ने SUV की कीमतों में मामूली इजाफा किया है. बोलेरो तीन वेरिएंट्स बी4, बी6 और बी6 ऑप्ट में आती है जिनकी कीमतें 14,000-16,000 रुपये तक बढ़ाई गई है.

Trending news