Mahindra: घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की फरवरी में थोक बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर (सालाना आधार पर) 58,801 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि (फरवरी 2022) में 54,455 यूनिट थी. कंपनी ने बुधवार को फरवरी महीने के अपने बिक्री आंकड़ों को साझा किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसने फरवरी में 30,358 यात्री वाहनों की आपूर्ति वितरकों को की जबकि एक साल पहले की समान अवधि (फरवरी 2022) में 27,663 यूनिट की आपूर्ति की गई थी. यानी, इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने में महिंद्रा ने 26,193 वाणिज्यिक वाहनों की भी थोक बिक्री की है जबकि फरवरी 2022 में उसने 23,978 वाहन बेचे थे. हालांकि, पिछले महीने में महिंद्रा का निर्यात 20 प्रतिशत गिरकर 2,250 वाहन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,814 वाहनों का निर्यात किया गया था. यानी, फरवरी 2022 में कंपनी का निर्यात अच्छा नहीं रहा है.


एमएंडएम के ऑटोमोटिव खंड के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि 'कंपनी की बिक्री में एसयूवी खंड की हिस्सेदारी काफी अहम है और वह लगातार 30,000 एसयूवी की बिक्री कर रही है. हाल ही में पेश थार आरडब्ल्यूडी और एक्सयूवी400 को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.' 


इनके अलावा, कंपनी की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 को भी ग्राहकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, Scorpio-N SUV का औसत वेटिंग टाइम लगभग 18 महीने का है. इसके डीजल वेरिएट पर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक वेटिंग पीरियड है.


वहीं, कुछ चुनिंदा शहरों में महिंद्रा एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड 14 महीने तक का है. हालांकि, कुछ वेरिएंट्स की डिलीवर 12 महीने के अंदर हो सकती है. XUV700 डीजल की भी ज्यादा बुकिंग रहती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे