Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा ने थार SUV रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. एसयूवी को 1.05 लाख तक महंगा कर दिया गया है. दरअसल, महिंद्रा थार को बीएस 6 फेज- 2 और आरडीई उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है, इसी कारण कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. कीमत बढ़ने के बाद थार एक्स (ओ) हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी वर्जन अब 55,000 रुपये महंगी हो गई है. इसी तरह महिंद्रा थार एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी वर्जन अब 1.05 लाख रुपये महंगा हो गया है. एसयूवी के अन्य मॉडलों की कीमत में 28,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब Mahindra Thar SUV के टॉप-स्पेक LX हार्ड टॉप डीजल AT 4WD की नई कीमत 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बेस वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर है. महिंद्रा थार के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये बढ़ने से इसका शुरुआती कीमत पहले की तुलना में बहुत ज्यादा हो गई है. हालांकि, महिंद्रा थार की शुरुआती कीमतों को कम रखन के लिए कंपनी नए वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे मौजूदा AX (O) वेरिएंट के नीचे नए बेस-स्पेक वेरिएंट के तौर पर प्लेस किया जा सकता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस नए बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स पेश किए जाएंगे.


महिंद्रा थार दो वर्जन में उपलब्ध है, रियर-व्हील ड्राइव और फ्रंट-व्हील ड्राइव. रियर-व्हील ड्राइव वर्जन दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (150 पीएस, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) पेट्रोल इंजन  और 1.5-लीटर (115 पीएस, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स) डीजल इंजन के साथ आता है. इसका 4-व्हील ड्राइव वर्जन भी दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर (150 पीएस) टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर (130 पीएस) डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. दोनों पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आते हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|