Mahindra XUV300 2023: भारत में 1 अप्रैल से लागू हो रहे RDE नियमों की वजह से कार निर्माता कंपनियों के अपने मॉडल्स अपग्रेड करने पड़ रहे हैं. इसी क्रम में पॉपुलर कार मेकर कंपनी Mahindra ने अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को अपडेट किया है. नए अवतार में अब इस एसयूवी का इंजन बीएस6 फेज 2 और आरडीई नॉर्म्स के अनुरूप हैं. इसके साथ ही महिंद्रा ने इस सब-फोर मीटर एसयूवी की कीमत भी बढ़ा दी है. नई XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल इंजन
कंपनी अपनी XUV300 को दो पावरट्रेन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध कराती है. पहला इंजन 109bhp और 200Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि दूसरा इंजन 115bhp और 300Nm का टार्क निकालता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट शामिल हैं. इन इंजनों को नए BS6 Phase 2 और RDE मानदंडों के मुताबिक अपडेट किया गया है, जो 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रहे हैं. 


बढ़ गई कीमत
इंजन अपडेट के साथ, कंपनी ने XUV300 की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. इसके पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स वाले W4 और W6 वेरिएंट की कीमत पहले जितनी ही है. इनकी कीमत क्रमशः 8.41 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं. जबकि AMT गियरबॉक्स वाले W6 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 10.71 लाख रुपये है, जिसमें 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


पेट्रोल इंजन वाले हर दूसरे वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, डीजल इंजन के साथ W4, W6, और W8 वेरिएंट अब 20,000 रुपये महंगे हैं, जबकि W8 (O) ट्रिम्स की कीमत में 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे