Mahindra XUV400 Bookings Open: महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) की बुकिंग शुरू कर दी है. कोई भी ग्राहक 21000 रुपये की टोकन मनी के साथ इसे बुक कर सकता है. ग्राहकों के लिए यह टाटा नेक्सन ईवी का बेहतर विकल्प हो सकती है. टाटा नेक्सन ईवी, इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अभी तक इसे सीधे तौर पर इसे चैलेंज करने वाली कोई दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में मौजूद नहीं थी लेकिन महिंद्रा ने बेहतर कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ एक्सयूवी400 के जरिए नेक्सन ईवी को चुनौती दी है. एक्सयूवी400 की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. यह दो ट्रिम- ईसी और ईएल में उपलब्ध है. इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी (3.3 kW चार्जर ऑप्शन)- 15.99 लाख रुपये
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी (7.2 kW चार्जर ऑप्शन)- 16.49 लाख रुपये
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईएल (7.2 kW चार्जर ऑप्शन)- 18.99 लाख रुपये


यह कीमतें केवल पहली 5,000 यूनिट के लिए हैं. नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. इसके EC वेरिएंट्स में 34.5kWh और EL वेरिएंट में 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है. बैटरी फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जो 150bhp पावर और 310Nm टार्क जनरेट करती है. XUV400 EV अपनी कैटेगरी में सबसे तेज स्पीड वाली मॉडल है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है जबकि यह केवल 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है.


34.5kWh बैटरी पैक के साथ यह सिंगल फुल चार्ज पर 375km की ड्राइविंग रेंज जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ सिंगल फुल चार्ज पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स- फन, फास्ट और फीयरलेस के साथ आती है. यह मोड स्टीयरिंग और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को एडजस्ट करते हैं, साथ ही रीजनरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को भी बदलते हैं. 50kWh डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 50 मिनट से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं