Mahindra ने चल दिया बड़ा दांव! सामने आ गया Tata से बादशाहत छीनने वाला `मास्टर प्लान`
Mahindra vs Tata: महिंद्रा एक्सयूवी400 को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की टक्कर पर देखा जा रहा है. आइए इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग कैपेसिटी की तुलना करते हैं.
XUV400 & Nexon EV Battery, Range Comparison: महिंद्रा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये रखी है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाने वाली है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो पहली 5,000 यूनिट्स पर लागू होंगे. कंपनी इस EV की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. महिंद्रा एक्सयूवी400 को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की टक्कर पर देखा जा रहा है. आइए इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग कैपेसिटी की तुलना करते हैं.
कीमत में सस्ती Mahindra
बैटरी पैक को देखा जाए तो महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata Nexon EV Max से रहने वाला है. Nexon EV Prime वर्जन में भी आती है, जिसमें छोटा बैटरी पैक है. कीमत की तुलना करें तो महिंद्रा ईवी के टॉप मॉडल (39.4 kWh बैटरी वाले) की कीमत 18.99 लाख है. वहीं Nexon EV Max के बेस मॉडल की कीमत 18.34 और टॉप मॉडल की कीमत 19.84 है.
19KM ज्यादा चलेगी XUV400
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.4kW का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी की मानें तो यह फुल चार्ज में 456 किमी. की रेंज ऑफर कर सकती है. वहीं Tata Nexon EV Max में 40.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. टाटा की मानें तो यह फुल चार्ज में 437km की रेंज दे पाएगी. हालांकि, रेंज के यह सभी दावे कंपनियों ने किए हैं, जबकि वास्तविक जीवन में रेंज के आंकड़े थोड़े कम हो सकते हैं.
चार्जिंग ऑप्शन
महिंद्रा XUV400 में कंपनी ने 7.2 kW का चार्जिंग ऑप्शन दिया है, जिसके जरिए यह 6 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज होती है. जबकि 50kW DC फास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं Tata Nexon EV Prime को रेगुलर चार्जर से नेक्सन ईवी प्राइम पूरा रिचार्ज करने में साढ़े नौ घंटे का समय लेती है. वहीं फास्ट चार्जर के साथ 56 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं