Mahindra XUV700 की डिलीवरी का इंताजर कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी डेट कंफर्म हो गई है. इस मिड एसयूवी कार की बुकिंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी. 7 अक्टूबर को बुकिंग शुरू होने के महज 57 मिनट में ही इसकी 25,000 युनिट बुक हो गई थीं, अब तक इसे 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.


Mahindra XUV700 कब मिलेगी? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने बुधवार को कहा कि उसके हाल ही में पेश किए गए मॉडल एक्सयूवी700 की डिलिवरी (Mahindra XUV700 Delivery Date) इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी. पेट्रोल से चलने वाली Mahindra XUV700 की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डीजल से चलने वाले मॉडल की डिलिवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी. एमएंडएम ने कहा कि उसने डिलिवरी के लिए एल्गोरिथम-आधारित प्रक्रिया तैयार करने और लागू करने के लिए शीर्ष तीन ग्लोबल कंसल्टिंग कंपनियों में से एक के साथ पार्टनरशिप की है.


बढ़ गई इतनी कीमत


कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 का इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया था जो पहली 25,000 बुकिंग के लिए थी. इसके बाद कंपनी को इसकी बुकिंग रोकनी पड़ गई. 8 अक्टूबर को कंपनी ने इसकी प्राइस बढ़ाकर फिर से बुकिंग लेना शुरू कर दिया, जो नेक्स्ट 25,000 बुकिंग के लिए थी. इसके बाद हुई सभी बुकिंग पर डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस मान्य होगी. पहली 25,000 यूनिट बुक होने के बाद इसके अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अब इसकी कीमत (Mahindra XUV700 Price)  50,000 रुपये तक बढ़ चुकी है. अब इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.99 लाख रुपये तक है.


यह भी पढ़ें: कौन सा Electric Scooter है आपके लिए बेस्ट? फीचर्स-प्राइस जान मिनटों में करें डिसाइड


इन मॉडल में है उपलब्ध


महिंद्रा एक्सयूवी700 दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है. एएक्स लाइनअप में कई सब-वेरिएंट भी मिलते हैं. यह एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है. इसके 7 सीटर वर्जन की प्राइस 5 सीटर मॉडल से 60,000 रुपये ज्यादा है. यह एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर जनरेट करता है. डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग 155 पीएस और 185 पीएस के साथ आता है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है. टॉप डीजल-ऑटोमेटिक (एएक्स7) के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके लिए टू-व्हील-ड्राइव मॉडल से 1.3 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.


(भाषा के इनपुट के साथ)


LIVE TV