Anand Mahindra Viral Post: भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है. अक्सर लोग पुरानी चीजों का इस्तेमाल से ऐसा कारनामा कर देते हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. हाल ही में पुराने स्कूटर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूटर को जुगाड़ से कंस्ट्रक्शन साइट पर इस्तेमाल होने वाली मशीन बना दिया गया. वीडियो में स्कूटर के जरिए सीमेंट के भारी बोरो को चौथी मंजिल पर पहुंचाते देखा गया. इस स्कूटर के रियर व्हील से एक रस्सी बंधी थी, जिसके जरिए सामान आसानी से 2-3 मंजिल तक पहुंचाया जा रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कहते हुए कहा कि शायद इसलिए इंजन को पावरट्रेन कहा जाता है और कोई भी इस पावर का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकता है. 


आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे लगता है कि इसीलिए हम इन्हें 'पॉवर'ट्रेन कहते हैं. वाहन का इंजन की पावर को यूटिलाइज करने के कई तरीके हैं. ई-स्कूटर के साथ यह और भी बेहतर (और शांत!) होगा, एक बार जब उनकी लागत कम हो जाएगी या वे सेकंड-हैंड उपलब्ध होने लगेंगे." करीब 4 घंटे में ही इस वीडियो को पचार हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 



सिर्फ 2 हजार का जुगाड़ 
आनंद महिंद्रा के ट्वीट में कुछ लोगों ने इस स्कूटर की कीमत तक बता डाली. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्कूटर सेकेंड हैंड बाजार में 2 हजार से 4 हजार रुपये के बेचे जा रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "आवश्कता अविष्कार की जननी है. हम भारतीय वाहन का सटीक तरीके से इस्तेमाल करते हैं. काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए दिमाग के उपयोग का यह सरल उदाहरण है." 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं