Maruti Brezza CNG Price, Mileage, Features: मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG) को लॉन्च कर दिया गया है. ब्रेजा के सीएनजी वर्जन की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया गया था. तभी से माना जा रहा था कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. अपने सेगमेंट में यह एकमात्र एसयूवी है, जिसे सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेजा सीएनजी 4 वेरिएंट्स- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डुअल टोन में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Brezza के LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये, VXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपये, ZXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये और ZXi Dual-Tone S-CNG वेरिएंट की कीमत 12.06 लाख रुपये रखी गई है. 


नई ब्रेजा सीएनजी में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो रेगुलर पेट्रोल ब्रेजा में भी आता है. CNG मोड में यह इंजन 5,500rpm पर 87.8PS और 4200rpm पर 121.5Nm जनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल मोड में इंजन 100.6PS और 136Nm आउटपुट देता है. CNG पर यह 25.51km/kg (ARAI प्रमाणित) का माइलेज देगी.


इसमें कई सीएनजी स्पेसिफिक फीचर्स, जैसे- इंटीग्रेटेड पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल लिड, डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज आदि मिलते हैं. रेगुलर पेट्रोल मॉडल के ज़्यादातर वेरिएंट में CNG किट दी गई है, जिसका मतलब है कि इसके ऊपर वाले वेरिएंट में कई हाई-एंड फीचर्स हैं. यह बाजार में टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी कारों को टक्कर देगी.


इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा पुश स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.ब्रेज़ा सीएनजी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी की पेशकश करने वाला मारुति सुजुकी का 14वां प्रोडक्ट है. इसके साथ ही अब मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाने वाली सभी कारें एस-सीएनजी तकनीक ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे