Top Selling MPV: बीते सितंबर महीने के दौरान Maruti Ertiga भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है. सितंबर में Maruti Ertiga की 9,299 यूनिट्स की कुल बिक्री हुई, जिससे यह एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई. इससे पहले अगस्त में भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही थी. वहीं, सितंबर में इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा क्रिस्टा की 7,282 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (सितंबर 2021) में 4,724 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सितंबर 2022 में इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर किआ कैरेंस रही. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने कैरेंस की 5233 यूनिट बेची हैं. चलिए, अब आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इन तीनों एमपीवी के बारे में कुछ जानकारी देते हैं.


MARUTI ERTIGA


मारुति सुजुकी अर्टिगा को इस साल की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट मिला था. इसमें स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ नया 1.5L डुअलजेट इंजन मिलता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है. इसका सीएनजी वर्जन भी आता है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है. Ertiga CNG 26.11km/kg का माइलेज दे सकती है.


TOYOTA INNOVA CRYSTA


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7-लीटर पेट्रोल (166hp पावर) और 2.4-लीटर डीजल इंजन (150hp पावर) विकल्पों के साथ आती है. हालांकि, फिलहाल कंपनी ने डीजल वेरिएंट की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. इनोवा क्रिस्टा में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.


KIA CARENS


किआ कैरेंस वर्तमान में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115hp पावर), 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140hp पावर) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115hp पावर) के साथ उपलब्ध है. किआ दावा करती है कि कैरेंस पेट्रोल और डीजल क्रमशः 16.5kpl और 21.5kpl तक का माइलेज दे सकती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर