145% बढ़ी इस 7-सीटर मारुति कार की बिक्री, कीमत 10 लाख से भी कम
Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से है. इसके साथ ही, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी है.
Maruti Ertiga Sales: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से है. इसके साथ ही, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी है. अप्रैल 2024 में सालाना आधार पर इसकी बिक्री में लगभग डेढ़ सौ परसेंट का इजाफा हुआ है. पिछले साल (2023) अप्रैल में अर्टिगा की कुल 5,532 यूनिट्स ही बिक पाई थीं लेकिन इस साल (2024) अप्रैल में अर्टिगा की 13,544 यूनिट्स बिकी हैं, जो कि अप्रैल 2023 की तुलना में 145% की बढ़ोतरी है.
हालांकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कंबाइंड बिक्री अर्टिगा से ज्यादा है. इनकी कुल बिक्री 14,807 यूनिट रही है. अगर इनकी कंबाइंड बिक्री को ध्यान में रखें तो अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार यह है. लेकिन, असल में यह दोनों पूरी तरह से अलग-अलग कारें हैं और इनकी बिक्री को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. इसीलिए, अप्रैल 2024 की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा है.
मारुति अर्टिगा के बारे में
बाजार में किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर उपलब्ध मारुति अर्टिगा कार की प्राइस रेंज 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस 7 सीटर कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है, जो थर्ड रो फोल्ड करने पर 550 लीटर का हो जाता है.
इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन आता है, जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. यह 103PS और 136.8NM जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल है. CNG पर इंजन 88PS और 121.5NM देता है.
मारुति अर्टिगा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट्स 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है.
इसमें कई काम के फीचर्स भी मिल जाते हैं, जैसे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी आदि.