Maruti Jimny To Rival Mahindra Thar: भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. मारुति ने इस इंतजार को ऑटो एक्सपो 2023 में खत्म करते हुए जिम्नी एसयूवी को अनवील कर दिया. बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है, जो अपने सेगमेंट में राज कर रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर वर्जन में लाई गई है जबकि मौजूदा थार 3-डोर वर्जन में आती है. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा भी 5-डोर थार लॉन्च करेगी. इसे पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. यानी, आने वाले समय में मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार (5-डोर) के बीच तगड़ा मुकाबला हो सकता है. अभी मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. फिलहाल, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी जिम्नी का डिजाइन, फीचर्स, इंजन


ज्यादातर लोगों ने इंटरनेशनल मार्केट में बेचे जाने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 3-डोर वर्जन को देखा ही होगा, यह जो भारत में जिम्नी का 5-डोर वर्जन लाया गया है, यह बहुत हद तक 3-डोर वर्जन के डिजाइन के साथ ही आता है. हालांकि, इसे 5-डोर वर्जन में लाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. यह 5 सीटर है और इसकी लंबाई- 3,985mm, चौड़ाई- 1,645mm और ऊंचाई- 1,720mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. इसका अप्रोच एंगल- 36 डिग्री, रैंप ब्रेक-ओवर एंगल- 24 डिग्री और डिपार्चर एंगल 50 डिग्री है. यह 4X4 के साथ लाई गई है. यानी, कुल मिलकार यह शानदार ऑफरोडर हो सकती है.


इसमें Android Auto और Apple CarPlay, 9.0-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (एलएसडी), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, जो पहले हम Ertiga, XL6, और Brezza में देख चुके हैं. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. इंजन 104.8 PS पावर और 134.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑफर किया जाता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं