UP Weather Update 5 October 2024: अक्टूबर के महीने में लोगों का गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. नवरात्रि में भी उमस ने परेशान कर रखा है. दिल्ली एनसीआर में शनिवार को बारिश से मौसम में ठंडक हुई.
Trending Photos
Uttar Pradesh Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जगहों पर बारिश हुई. इसके बाद मौसम कुछ सुहावना सा हो गया. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोग चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. शनिवार को मानसून ने पलटी मारी और कई जगहों पर बारिश हो रही है.
अमेठी में मौसम हुआ सुहाना
अमेठी में दोपहर से बारिश शुरू हुई. झमाझम बारिश से गर्मी से मिली निजात. तेज हवाओं के साथ जमकर हो रही है. बारिश तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से खड़ी फैसले गिर रही हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. तेज बारिश और हवाओं से गर्मी से निजात मिली है. वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है.
अक्टूबर के महीने में बढ़ता तापमान काफी हैरान करने वाला है. अक्सर अक्टूबर के महीने में हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगता था. लेकिन अभी भी उत्तर भारत में गर्मी ने अपना डेरा जमाया हुआ है. शनिवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का अहसास करा रही थी. अक्टूबर में मौसम के बदले मिजाज से लोग हैरान हैं. शारदीय नवरात्रि भी शुरू हो गई, लेकिन यूपी में गर्मी से निजात नहीं मिल सकी है. जबकि आमतौर पर अक्टूबर के महीने में सुबह और शामें खुशनुमा हो जाती हैं.
आज, 5 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं 6 से 9 अक्टूबर आसमान साफ रहेगा. 6 अक्तूबर से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों समेत गोरखपुर, ,कुशीनगर,महराजगंज, देवरिया आदि में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अक्तूबर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है.
MEDIA FORECAST 04.10.2024 pic.twitter.com/rxAc3nkq3B
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) October 4, 2024
आने वाले दिन कैसे रहेंगे?
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. 6 अक्टूबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. कोई चेतावनी नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह 8 अक्टूबर को पश्चिमी-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस आगरा में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें: Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट