2024 Nissan Magnite: भारत में हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट की धमाकेदार लॉन्चिंग, फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक जानें यहां
Advertisement
trendingNow12459280

2024 Nissan Magnite: भारत में हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट की धमाकेदार लॉन्चिंग, फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक जानें यहां

2024 Nissan Magnite Facelift India Launch: Nissan की धमाकेदार Magnite एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एसयूवी कम बजट के अंदर काफी पॉपुलर है और इसमें आपको काफी जोरदार फीचर्स मिलते हैं. 

2024 Nissan Magnite: भारत में हुई नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट की धमाकेदार लॉन्चिंग, फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक जानें यहां

2024 Nissan Magnite Facelift India Launch: Nissan Motor India ने भारत में अपनी पॉपुलर बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का फेसलिफ्ट अवतार 2024 Nissan Magnite Facelift  उतार दिया है जो नए ट्रीटमेंट के साथ भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरने को तैयार है. इन एसयूवी के नए अवतार में आपको कई सारे बड़े डिजाइन अपडेट्स तो देखने को मिल ही जाते हैं, साथ ही साथ आपको इसमें कई बड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलने वाले हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस एसयूवी की कीमत अभी भी काफी कम रखी गई है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है. इस एसयूवी को भारत में 5.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. वैसे ये इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जिसका फायदा शुरआती 10,000 ग्राहकों को मिलेगा. 

कितने वेरिएंट्स होंगे उपलब्ध    

2024 Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है जिनमें - Visia (विसिया), Visia+ (विसिया+), Acenta (एसेंटा), In-connecta (इन-कनेक्टा), Tekna (टेकना) और Tekna+ (टेकना+) उपलब्ध हैं.

कितनी है वेरिएंट्स की कीमत 

B4D 1.0 Petrol MT B4D 1.0 Petrol EZ-Shift HRAO 1.0 Turbo Petrol MT HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है. Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है. Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है. N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक जाती है. Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक जाती है. Tekna+ वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक जाती है.    

इंजन और पावर 

नई मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं.

एक्सटीरियर फीचर्स 

नई मैग्नाइट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें हेक्सागोनल ग्रिल में अब रिवाइज्ड इंसर्ट और एक स्लीक ग्लॉस-ब्लैक सराउंडिंग मिल जाती है. इसमें रीडिजाइन बम्पर को शामिल किया गया है, साथ ही फॉग लैंप सराउंड को अपडेट किया गया है. टेललाइट्स की बात करें तो ये अपडेटेड M-शेप के डिजाइन में आती हैं. 

इंटीरियर फीचर्स 

इंटीरियर की बात करें तो, मैग्नाइट में ग्राहकों को ब्लैक-एंड-ऑरेंज थीम अपहॉस्ट्री मिल जाती है, साथ ही इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता है. एसयूवी में ग्राहकों को इंटीरियर के लिए एक डार्क थीम, चार रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और आर्मरेस्ट मिल जाते हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस चार्जिंग और वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, अप्रोच अनलॉक और 60-मीटर रेंज के भीतर रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ एक नई आई-की भी ऑफर की गई है. 

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देखने को मिल जाता है. 

Trending news